ईमेल आईडी कैसे बनाएं

ईमेल आईडी कैसे बनाएं

दोस्तो आज का समय पहले के समय से बहुत अलग हो गया है क्यो की जब से एंड्रॉयड स्मार्टफोन आया है और jio sim आई है जब से लोग अलग अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते जा रहे है जिसमे से एक ईमेल भी है जो कि हर स्मार्टफोन में मिलता है  अगर हमारे स्मार्टफोन में ईमेल नही होगा तो आप बहुत सी ऍप्लिकेनल का उपयोग नही कर पाओगे ओर इसके अलावा ईमेल का भी लाभ नही उठा पाओगे इस लिए आपके फोन में ईमेल या gmail होना आवश्यक है ( ईमेल आईडी कैसे बनाएं )

इसके लिए आपको ईमेल बनानी होगी उसके बाद आप बहुत से लाभ उठा सकते हो जिसके बारे में आपको अंत मे बतायेंगे  तो आइए हम जानते है कि ईमेल आईडी कैसे बनाएं

ईमेल क्या है

दोस्तो ईमेल एक दूर सचार है जिसके माध्यम से आप ईमेल भेज सकते हो ओर ईमेल प्राप्त कर सकते हो किसी भी बड़ी बडी कंपनी में ईमेल का बहुत अधिक उपयोग होता है इसके अलावा बहुत से बिजनेस के पास भी ईमेल का बहुत उपयोग होता है  ईमेल से आप वीडियो फोटो भेज सकते हो  या कोई text मेसेज भी भेज सकते हो।

My Jio App Download Kaise Karen

ईमेल आईडी कैसे बनाएं

दोस्तो ईमेल आईडी बनानी बहुत आसान है अगर आप हमारे स्टेप by स्टेप को फॉलो करोगे तो आप कुछ ही समय मे आपकी ईमेल आईडी बना सकते हो जिसको आप  अपने स्मार्टफोन लेपटॉप में ओपन कर सकते हो तो आइए  जानते है कि ईमेल आईडी कैसे बनाएं

Google crome se email/gmailआईडी कैसे बनाएं ( ईमेल आईडी कैसे बनाएं )

दोस्तो आप जब लेपटॉप या कंप्यूटर से आपकी आईडी बनाओगे तो आपको गूगल क्रोम का उपयोग करके ही बनानी होगी इसके अलावा आपको मोबाईल से भी एकाउंट बनाना बतायेगे

1. दोस्तो गूगल क्रोम से आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आप गूगल क्रोम को ओपन कर लेंगे और gmail.com या email.com  सर्च करना है

2.  इसके बाद आपको create your Google account पर क्लिक करना है या आप इस लीक पर click कर सकते हो

3. इसके बाद आपके पास न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपका नाम आपका लास्ट नाम भरना होगा इसके नीचे आपकी न्यू email या gmail एकाउंट लगाना होगा अगर आपके द्वारा लगाये गए नाम से किसी अन्य की आईडी नही होगी तो आपकी आईडी बन जाएगी अगर आपके नाम से किसी अन्य की आईडी होगी तो गूगल अपने आप किसी अन्य करेक्टर से आपकी आईडी ओपन कर देगा

नॉट आप जो आईडी बनाये उसमे आपके नाम के आगे कुछ अंको में करेक्टर जरूर लगाये  जैसे कि [email protected] 

4. उसके नीचे आपको पासवर्ड सेट करना होगा ओर next बटन पर क्लिक कर देंगे

5.  Next पर क्लिक करने के बाद  आपको मोबाइल नम्बर लगाना होगा उसके नीचे आप जन्म दिनाक लगानी होगी और फिर आपका gender सेलेक्ट करना होगा कि आप महिला है या परुष इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है ( ईमेल आईडी कैसे बनाएं )

6. इसके बाद आपको कुछ कडिसन बतायेगा इसको आप पढ़ सकते या फिर आप नीचे स्क्रॉल करके i agree पर क्लिक कर देंगे उसके बाद आप एकाउंट बनकर तैयार हो जाता है

Rozdhan app se paise kaise kamaye

मोबाईल से ईमेल एकाउंट कैसे बनाये ( ईमेल आईडी कैसे बनाएं )

दोस्तो आपको पहले हमने गूगल क्रोम से एकाउंट बनाना सिखाया था जिससे आप लेपटॉप या कंप्यूटर में एकाउंट आसानी से बना सकते हो लेकिन अब आपको मोबाईल से ईमेल आईडी बनानी बतायेगे

दोस्तो आप मोबाईल से भी बहुत आसानी से अपनी ईमेल आईडी बना सकते हो इसके लिए हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करें

1. दोस्तो मोबाईल से ईमेल आईडी बनाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें डाटा हो

2.  फिर आपके मोबाइल में gmail ऍप्लिकेनल को ओपन करोगे

3. अगर इसमे पहले से कोई  ईमेल आईडी ओपन नही है तो आपके फ़ोन में लॉगिन ओर किर्केट एकाउंट दोनों का ऑफ़सन आएगा

4. जिसमे से आप create account पर क्लिक कर देंगे

5. इसके बाद आपका नाम ओर् आपका लास्ट नाम भर देना है ओर next पर क्लिक कर देंगे

6. उसके बाद आपको जन्म दिनाक लगानी होगी साथ में आपका gender सेलेक्ट करना होगा उसके बाद next पर क्लिक कर देंगे

7. उसके बाद आपको आपकी न्यू gmail लगानी होगी जिस नाम से आप बनाना चाहते है अगर उस नाम से अवलेबल होगी तो आपकी gmail आईडी बन जाएगी या फिर आपको दुबारा से किसी अन्य नाम से प्रयास करना होगा

8. आपका gmail नाम सेट होने के बाद next कर देंगे और आपका पासवर्ड लगा देंगे उसके बाद फिर से next कर देंगे

9. इसके बाद कुछ रूल्स होंगे उनको आप पढ़ सकते है या आप नीचे स्क्रॉल करके yes i’m in पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हो

10. उसके बाद आपकी email ओर gmail आईडी किस नाम से create हुही है वह शो हो जा जाएगी फिर next का ऑफ़सन होगा इस पर क्लिक कर देंगे

11.  उसके बाद आपकी आईडी बनकर तैयार हो जायेगी जिसको आप अपने पासवर्ड के द्वारा किसी भी एंड्रॉयड फोन में चला सकते हो।

– इसके अलावा एक ओर तरीके से मोबाईल में आपकी ईमेल आईडी बना सकते हो

– इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा  वहां पर आपको account/sync / cloud इनमें से एक ऑफ़सन होगा जिस पर आपको क्लिक करना है

– अलग अलग फोन में अलग अलग नाम से आता है इस लिए आपको ये 3 नाम बताए है

–  इसके बाद add account का ऑफ़सन होगा जिस पर क्लिक करना होगा

–   इसके बाद  गूगल का logo ओर गूगल लिखा होगा उस पर क्लिक कर देंगे इसके बाद  आपके सामने न्यू आईडी लॉगिन ओर create account का ऑफ़सन आ जायेगा जिसमे आप create account पर जाकर आपकी आईडी बना सकते हो जिस तरह से आपको पहले बताया था ( ईमेल आईडी कैसे बनाएं )

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको ( ईमेल आईडी कैसे बनाएं ) ईमेल आईडी बनानी बताई है जिसको आप अपने लैपटॉप से मोबाईल से आसानी से बना सकते हो जिसमे आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही आने वाली अगर आपको कुछ समझ मे नही आ रहा है तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो हम आपकी समस्या का समाधान करेगे

इसके अलावा आपको कोई ओर समस्या आ रही है तो भी आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते हो जैसे कि आपको किसी अन्य प्रकार का एकाउंट बनाना नही आता तो हम आपको स्टेप by स्टेप बनायेगे जिससे आप आसानी से एकाउंट लॉगिन कर सकते हो ( ईमेल आईडी कैसे बनाएं )

दोस्तो अगर आपको हमारा आर्टिक्ल अच्छा लगा है तो आप हमें कॉमेंट करके आपकी राय रख सकते है जिससे हमें बहुत खुशी होगी इसके अलावा आप हमारे आर्टिक्ल को आगे से आगे सोसल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हो जिससे किसी को अगर ईमेल  आईडी बनानी नही आती तो  वह हमारा आर्टिक्ल पढ़कर आसानी से ईमेल आईडी बना सके। इसके अलावा दोस्तो अगर आपको हमारे आर्टिकल में किसी भी प्रकार की कोई कोई ग़लती दिख रहीं है या आपको कोई कमी मिल रही है तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो। ( ईमेल आईडी कैसे बनाएं )

Leave a Comment