phonepe se electricity bill kaise bhare,फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे

phonepe se electricity bill kaise bhare,फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे

दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे की आप phonepe se electricity bill kaise bhare

दोस्तो आज कल हर कोई एंड्रॉयड फोन का उपयोग करते है वह सभी के मोबाइल में phonepe एप्लिकेशन भी होती है अगर आपके पास यह एप्लिकेशन नही है तो आपको इसको डाऊनलोड करके लॉगिन करना भी हम बता देंगे।

दोस्तो हर किसी के घर मे बिजली का बिल आता है और वह बिजली घर या किसी ईमित्र पर अपना बिल भरने जाता है जिसमे उसको समय भी लगता है कुछ बार तो बिल भरवाने जाने के लिए टाइम नही मिलता जिसके कारण बहुत से लोगो का बिल लेट हो जाता है

दोस्तो लेकिन phone pe आपको इलेक्ट्रॉनिक बिल भरने की सुविधा देता है जिससे आप अपने मोबाइल से बडी आसानी से बिल भरवा सकते हो जिसके लिए आपको कही जाने की भी आवश्यकता नही पड़ती ओर आप घर पर बैठे बैठे पूरा काम बड़ी आसानी से कर सकते हो साथ मे आपको phone pe बोनस भी देता है जिससे आपको फायदा भी होता है

दोस्तो अगर आपको भी अपने मोबाइल से बिजली का बिल भरना नही आता तो आज हम इसी के बारे में बतायेगे जिससे आप भी अपने मोबाइल से बिल भर सकते हो।
दोस्तो अगर आपको phonepe se electricity bill kaise bhare इसके बारे में जानकारी लेना चाहते है तो हमारे आर्टिक्ल को जरूर पढ़ें।

app hide kaise kare,app hide karne wala app

phonepe se को डाऊनलोड कैसे करे।

दोस्तो अगर यह एप आपके मोबाइल में नही है तो आपको इस एप को डाऊनलोड करना होगा। डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना होगा

उसके बाद सर्च बार मे phonepe se लिखकर सर्च करना होगा

जिससे यह एप आपके सामने आ जाता है यहां से आप इसे डाऊनलोड कर ले डाऊनलोड होने के बाद अपने आप आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है

फिर आप इस एप को अपने मोबाइल में ओपन कर सकते हो।

दोस्तो अगर आपके पास प्ले स्टोर नही चल रहा है या अन्य समस्या आ रही है तो आप हमारे लिंक से भी डाऊनलोड कर सकते हो हमारे लिंक से डाऊनलोड करने के लिए आपको नीचे क्लिक करना होगा।

phonepe se Download

phonepe login kaise kre.

दोस्तो सबसे पहले आपको phone pe को ओपन करना होगा

उसके बाद आपसे आपके मोबाइल नम्बर मागेगा जिसको भर देना है आपको वह मोबाइल नम्बर टाइप करना है जो आपके बैंक अककॉउंट से जुड़ा हो।phonepe se electricity bill kaise bhare

उसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसको कॉन्फॉम कर देना है उसके बाद phone पे ओपन हो जाता है

ओपन होने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल वाले ऑफ़सन पर क्लिक करना है यहां पर आपको जो जो सेटिंग मागे वह भर देनी है जैसे कि आपका नाम नम्बर आदि इसके अलावा आपसे आपका बैंक अककॉउंट मागेगा जो कि भर देना है इस तरह से आप phone pe पर आपका अककॉउंट बना सकते हो इसके बाद आप इलेक्ट्रॉनिक बिल के साथ साथ आप ओर भी काम कर सकते हो जैसे कि किसी भी मोबाइल का रिचार्ज करना आदि।phonepe se electricity bill kaise bhare

phonepe se electricity bill kaise bhare

दोस्तो इलेक्ट्रॉनिक बिल भरने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट चलता होना चाहिये उसके बाद ही आप बिजली के बिल भर सकते हो।

दोस्तो सबसे पहले आपको इस एप को ओपन कर देना है

ओपन होने के बाद आपको home पेज में चले जाना है

उसके बाद आपको electricity नाम से एक ऑफ़सन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपको आपका विधुत विभाग सलेक्ट करना है अगर आपका विधुत विभाग शो नही हो रहा तो आप सर्च भी कर सकते हो।phonepe se electricity bill kaise bhare

जैसे कि अगर आप राजस्थान से है तो आपका विधुत विभाग जोधपुर विधुत लिमिटेड होगा जो कि आपके बिल पर नाम लिखा हूवा मिल जायेगा। वहां से आपका विधुत विभाग चेक कर सकते हो।

आपका विधुत विभाग सलेक्ट करने के बाद आपके आपका k नम्बर मागेगा जो कि 12 नम्बर का होता है और आपके बिल के ऊपर लिखा होता है जिसे बिल की आईडी कहते है वह भर देना है

दोस्तो कुछ जिलों में k नंबर आता है कुछ में कस्टमर आईडी के नाम से आता है वह कुछ जगह कोई अन्य नाम से भी आ सकता है।phonepe se electricity bill kaise bhare

जो आपके बिल पर लिखा हूवा होगा उसी नाम से आपसे आपकी बिल आईडी पूछी जाएगी।

जो कि आपको भर देनी है

आपकी बिल आईडी भरने के बाद आपको ओक कर देना है उसके बाद आपका बिल किस नाम से है वह उसके पिता कोन है यह डिटेल आ जायेगी साथ मे कितने रूपये का बिल है यह भी आ जायेगा

उसके बाद pay वाले ऑफ़सन पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपकी बैंक डिटेल डिटेल मागेगा जिसको भरनी होगी उसके बाद आपके पास ओटीपी आएगी जिसको कॉन्फॉम करवाना होगा

जब आप ओटीपी कॉन्फॉम करवा देंगे तो आपका इलेक्ट्रॉनिक बिल अपने आप भर जाएगा वह आपके बैंक से पैसे कट जायेगे।phonepe se electricity bill kaise bhare

तो दोस्तो इस तरह से आप बड़ी आसानी के साथ phone pe से भी बिजली का बिल भर सकते हो।

दोस्तो अगर आप phone pe से अपना बिल भरते हो तो आपको इसमे कुछ बोनस भी मिलता है जब आप पहली बार इलेक्ट्रॉनिक बिल भरते हो तो आपको 100 रुपये तक भी बोनस मिल जाता है उसके बाद आपको नए नए ऑफ़सन के हिसाब से बोनस मिलता रहता है

निष्कर्ष

दोस्तो हमने आज इस आर्टिकल में आपको बताया कि आप phonepe se electricity bill kaise bhare
दोस्तो इलेक्ट्रॉनिक बिल भरने के तरीकों को हम स्टेप by स्टेप बताया है अगर आप हमारे आर्टिक्ल को पढ़ते है तो आप भी बिजली का बिल घर पर बैठे बैठे भर सकते हो जिससे आपको शॉप पर जाने की आवश्यकता नही पड़ती ओर अगर आप अपने फोन से बिल भरते हो तो आपको बोनस भी मिलता है जिसका उपयोग आप अगले रिचार्ज में कर सकते होphonepe se electricity bill kaise bhare

दोस्तो अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक बिल भरने के बारे में अभी कोई समस्या आ रही है तो हमे कॉमेंट कर सकते हो हम आपकी हेल्प जरूर करेगे ताकि आप भी बड़ी आसानी से इलेक्ट्रॉनिक बिल भरना सिख सके। दोस्तो अगर आपको हमारे आर्टिक्ल में कुछ कमी दिख रही है तो भी हमे कॉमेंट कर सकते हो हम आपके कॉमेंट का REPLY जरूर करेगे।phonepe se electricity bill kaise bhare

दोस्तो अगर आपको कोई अन्य आर्टिक्ल के बारे में जानकारी चाहिए या आपको कोई अन्य असर्टिकल लिखवाना है तो भी हमे कॉमेंट कर सबसे हो हम आपके द्वारा बताए गए नियम वह कार्य को फॉलो करेगे।

Leave a Comment