snapchat se paise kaise kamaye

Published by kulwant singh on

snapchat se paise kaise kamaye

दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है आज हम इस आर्टिकल में बतायेगे की snapchat se paise kaise kamaye दोस्तो snapchat एक बहुत अच्छी एप्पलीकेशन है जिसको play store पर 1B से भी ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया है ओर 4.2 की रैकिंग भी मिली है
इससे आप अनुमान लगा सकते हो कि कितने व्यक्ति snapchat app का प्रयोग करते है लेकिन सभी को यह मालूम नही है कि snapchat से पेसे भी कमाये जा सकते है बहुत से व्यक्ति snapchat का प्रयोग फोटो खींचने और वीडियो बनाने में करते है

लेकिन आज हम आपको snapchat से पेसे कमाने के बारे में बतायेगे जिससे आप आसानी से अच्छे पेसे कमा सकते हो तो आइए जानते है snapchat se paise kaise kamaye

snapchat क्या है

दोस्तो यह एक सोसल नेटवर्क है जिसके माध्यम से आप फोटो खींच सकते हो वीडियो बना सकते हो अपने दोस्तों को फोटो वीडियो भेज सकते हो दोस्तो को फॉलो कर सकते हो इसके अलावा नये नये दोस्तो से जुड़ सकते हो उनके साथ चैट कर सकते हो

इसके अलावा snapchat अप्प में न्यू फीचर लॉच किया है ऑडियो कॉल का ओर वीडियो कॉल का जिससे आप किसी भी फ्रेंड के साथ वीडियो कॉल कर सकते हो ऑडियो कॉल कर सकते हो, रोजाना नये नये फ्रेंड बना सकते हो।

दोस्तो सबसे खास बात तो यह है कि snapchat से आप पेसे कमा सकते हो इसके लिए आपको कही बाहर जाने की भी आवश्यकता नही पड़ती आप घर पर बैठे बैठे snapchat से अच्छे पेसे कमा सकते हो। ( snapchat se paise kaise kamaye

snapchat app को डाऊनलोड कैसे करे

दोस्तो snapchat app को डाऊनलोड करना बहुत आसान है इसको आप play स्टोर से आसानी से डाऊनलोड कर सकते हो तो आइए डाऊनलोड करना सिखते है

सबसे पहले आपको आपके एंड्रॉयड मोबाइल में play store को ओपन करना होगा
अगर आपका play store में आपकी email आईडी से लॉगिन नही है तो इसे पहले लॉगिन करे
इसके बाद सबसे ऊपर सर्च बार का ऑफ़सन शो होगा जिस पर क्लिक कर देना है
ओर snapchat लिख देना है जिससे आपके सामने snapchat आजायेगा
फिर आपको install के ऑफ़सन पर क्लिक कर देना है जिससे अपने आप डाऊनलोड होकर आपके मोबाइल में install हो जायेगा
तो दोस्तो आप इस तरह से आसानी से डाऊनलोड कर सकते हो।

snapchat se paise kaise kamaye

snapchat पर वीडियो कैसे बनाये

दोस्तो snapchat पर आप वीडियो बनाकर कैसे अपलोड कर सकते हो इसके बारे में बतायेगे दोस्तो अगर आप रोजाना वीडियो बनाकर snapchat पर अपलोड करते हो तो आपके फॉलोवर बढ़ने लग जायेंगे दोस्तो अगर आपके अच्छे फॉलोवर बन जाते है तो आप पेसे भी कमा सकते हो
तो आइए दोस्तो snapchat पर वीडियो बनाना सिखते है

दोस्तो आपको सबसे पहले snapchat को ओपन कर लेना है
इसके बाद आपके सामने केमरा का ऑफ़सन आता है और इसके साथ मे भी स्टिकर का ऑफ़सन आता है
जिसमें से आप अलग अलग स्टिकर सलेक्ट करके अलग अलग सेप में वह अलग अलग लेस में आपकी वीडियो या फोटो बना सकते हो।
आपको जो लेंस अच्छा लगता है वह सलेक्ट कर सकते हो। ( snapchat se paise kaise kamaye
इसके बाद वीडियो बनाने के लिए आपको कैमरा के ऑफ़सन को दबा कर रखे
जिससे वीडियो बननी शुरू हो जायेगे ओर आपकी शार्ट वीडियो बनकर तैयार हो जाती है


जिसको आप अपनी snapchat आईडी पर शेयर कर सकते हो
इसके अलावा आपके मोबाइल में सेव कर सकते हो, अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हो,
दोस्तो अगर आपको बड़ी वीडियो बनानी है तो snapchat के कैमरा ऑफ़सन में भी ऊपर की ओर वीडियो का ऑफ़सन होगा जिस पर क्लिक करके आप बड़ी वीडियो बना सकते हो।

Paisa kamane wala app, पैसे कमाने का एप्प

snapchat se paise kaise kamaye, snapchat से पेसे कैसे कमाये 2022 में

दोस्तो snapchat से पेसे कैसे कमाते है हम इसके बारे में बताये गे इससे पहले आपको बता दे कि आपकी कम से कम snapchat पर एक हजार फॉलोवर होने बहुत आवश्यक है अगर इससे भी जायदा होंगे तो आप ओर अधिक पेसे कमा सकते हो
दोस्तो अगर आपके फॉलोवर नही है तो आप पेसे नही कमा सकते इसके लिए आपको फॉलोवर बढ़ाने होंगे
दोस्तो अगर आप फॉलोवर बढ़ाना चाहते है तो आपको रोजाना वीडियो बनाकर snapchat पर शेयर करनी होगी जिससे आपकी वीडियो को लाइक के साथ साथ फॉलोवर भी मिलेगे तो आइए जानते है snapchat से पेसे कैसे कमाये

  1. Affiliate market से पेसे कमाये

दोस्तो अगर आपके अच्छे खासे फॉलोवर है तो आप affiliate market के पेसे कमा सकते हो इसके लिए आपको किसी भी कंपनी के affiliate market प्रोग्राम को जॉइन करना होगा और affiliate market से किसी भी प्रोडक्ट की copy करके आपके वीडियो के डिस्क्रिप्शन में पेस्ट कर देंगे ( snapchat se paise kaise kamaye )
अगर आपकी वीडियो में लगाये गए लीक से कोई भी व्यक्ति समान खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिलता है affiliate market में आप एक से अधिक कंपनी को जॉइन कर सकते हो कैसे की mesho , amezan आदि कंपनी है जो affiliate market पर काम करती है

snapchat se paise kaise kamaye

  1. स्पॉन्सरशिप पोस्ट लेकर

दोस्तो अगर आपकी snapchat में अच्छी खासी ऑडियंस है तो आप स्पॉन्सरशिप ले सकते हो इसके लिए आप किसी भी बड़ी कंपनी से सम्पर्क कर सकते हो या कंपनी खुद आपको snapchat पर मैसेज करेगी जिससे आप स्पॉन्सरशिप पोस्ट ले सकते हो
दोस्तो स्पॉन्सरशिप पोस्ट लेने के लिए आपके कम से कम 10 हजार फॉलोवर होने बहुत आवश्यक है इसके बाद ही आप स्पॉन्सरशिप पोस्ट ले सकते हो ओर इससे अच्छे खासे पेसे कमा सकते हो। |( snapchat se paise kaise kamaye

  1. दूसरे यूजर का एकाउंट प्रमोट करके पेसे कमाये

दोस्तो अगर आपके अच्छे खासे फॉलोवर है तो आप किसी अन्य व्यक्ति का एकाउंट जिसके फॉलोवर कम है उसको प्रमोट कर सकते हो जिसके बदले वह व्यक्ति आपको पेसे देगा

  1. एंड्राइड एप्लीकेशन प्रमोट करके

दोस्तो आप किसी भी एप्पलीकेशन को प्रमोट करके पेसे कमा सकते हो आप उस ऍप्लिकेन को प्रमोट कर सकते हो जिसमें कुछ कमीशन मिलता हो जैसे कि गूगल पे, phone pay, paytm, इसके अलावा और भी बहुत सी ऍप्लिकेसन है जिसका लिंक आगे शेयर कर सकते हो अगर आपके द्वारा शेयर किया गया लीक से कोई भी एप्लिकेशन डाऊनलोड करता है तो इसके बदले में वह कंपनी आपको कमीशन देती है

  1. यूट्यूब चैनल प्रमोट करके

दोस्तो आप किसी भी युट्यूबेर से बात करके उसके चेनल को प्रमोट कर सकते हो इसके लिए उनके चेनल की वीडियो आपके snapchat पर शेयर करनी होगी youtube लिंक के साथ जिससे वह व्यक्ति आपको पेसे देगा
दोस्तो अगर आपके 1 लाख से अधिक फॉलोवर है तो आप आसानी से यूट्यूब चैनल प्रमोट कर सकते हो इसके लिए आपको अलग अलग यूट्यूब चैनल पर सम्पर्क करना होगा जिसके फॉलोवर कम है

snapchat se paise kaise kamaye

  1. वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाकर पेसे कमाये

दोस्तो अगर आपकी कोई वेबसाइट है या किसी अन्य की बेवसाइट है तो उस साइट का लिंक आप फोटो या वीडियो में ऐड कर सकते हो जिससे बहुत से लोग उस लिंक पर क्लिक करेगे ओर वेवसाईट में चले जायेंगे जिससे ट्रैफिक बढेगा ओर पेसे भी अधिक मिलेंगे ( snapchat se paise kaise kamaye

  1. खुद का प्रोडक्ट बेचकर

दोस्तो आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है तो आप उसको snapchat पर शेयर कर सकते हो जिससे आपका प्रोडक्ट अधिक से अधिक बिकेगा आपके पास किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट हो शेयर कर सकते हो कैसे की बागवानी, केचुआ खाद, आदि ( snapchat se paise kaise kamaye )

snapchat account कैसे बनाये

दोस्तो snapchat अककॉउंट बनाना बहुत ही आसान है अगर आप हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो कर लेते हो तो आप आसानी से snapchat अककॉउंट बना सकते हो तो आइए जानते है कि snapchat अककॉउंट कैसे बनाये

snapchat एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको snapchat को डाऊनलोड करना होगा अगर आपके पास पहले से डाऊनलोड है या डाऊनलोड कर लिया है तो

आप snapchat app को ओपन कर ले

ओपन करने के बाद आपके सामने 2 ऑफ़सन आएंगे एक लॉगिन का ओर दूसरा sine up का

तो आप sine up पर क्लिक कर देंगे

सबसे पहले यह first name ओर last name मांगेगा

उसके बाद आपसे आपकी जन्म दिनांक मांगेगा जिसको भरनी होगी

उसके बाद आपका username भरना होगा जो कि किसी अन्य का snapchat पर user name नही होना चाहिए

इसके बाद आपको एक पासवर्ड दर्ज करना होगा

इसके बाद आपको मोबाइल number टाइप करने होंगे ओर ओके कर देंगे

इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगी जिसको कन्फर्म करना होगा

इसके बाद आपका snapchat एकाउंट बनाकर तैयार हो जाएगा

अब आप इस पर आपके फॉलोवर बड़ा सकते हो वीडियो बना सकते हो फोटो बना सकते हो इसमे अलग अलग तरह के लेस है जिसका उपयोग करके अलग अलग तरह की फोटो बना सकते हो। ( snapchat se paise kaise kamaye )

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको इस आर्टिकल में snapchat se paise kaise kamaye इसके बारे में जानकारी दी है जिसमे आपको अलग अलग तरह के तरीकों के बारे में बताया कि आप किस किस तरह से पेसे कमा सकते हो ओर आपको घर से बाहर जाने की भी आवश्यकता नही पड़ती है

दोस्तो इसके अलावा हमने इस आर्टिकल snapchat अककॉउंट कैसे बनाया जाता है कैसे डाऊनलोड किया जाता है इसके बारे में भी जानकारी दी है दोस्तो इसके अलावा फोटो वीडियो के बारे में भी बताया कि आप इसे अलग अलग सेप में आकार में बना सकते हो ओर शेयर कर सकते हो डाऊनलोड कर सकते हो, snapchat se paise kaise kamaye

snapchat पर फॉलोवर दबाने के भी तरीके बताए है जिससे आप पेसे कमा सकते हो दोस्तो अगर आपके snapchat पर अच्छे फॉलोवर होंगे तो आप अफ्फिलेट मार्केटिंग से पेसे कमा सकते हो किसी यूट्यूब की वीडियो का लिंक शेयर करके पेसे कमा सकते हो किसी वेबसाइट का लिंक शेयर करके पेसे कमा सकते हो snapchat se paise kaise kamaye

इस तरह से आपको बहुत से तरीके बताये है दोस्तो अगर आपको हमारा आर्टिक्ल अच्छा लगा तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो। इसके अलावा आप हमारे आर्टिक्ल को आगे शेयर भी कर सकते हो जिससे अन्य व्यक्ति के पास भी हमारा आर्टिक्ल जाए और वह भी snapchat से पेसे कमाने के तरीकों के बारे में जान सके।

Categories: Uncategorized

kulwant singh

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम कुलवंत सिंह है मेरा एक हिंदी ब्लॉग है जिस पर आपको अलग अलग तरह की जानकारी देता रहता हूं जैसे कि टेक्नोलॉजी, सोसल मीडिया, मोबाईल से पेसे कमाने के तरीके ओर अलग अलग तरह के बिजनेस जिससे आप पेसे कमा सकते हो इसके बारे में आपको जानकारी देगे

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close button