
Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
दोस्तो जब से jio sim आई है उसके बाद youtube का बहुत ज्यादा क्रेज हो गया है हर इंसान youtube का उपयोग करता है क्यो की youtube पर आपको हर प्रकार की वीडियो मिल जाती है जिसकी आपको आवश्यकता होती है अगर आप मनोरंजन की वीडियो सर्च करोगे तो वह वीडियो आ जायेगी इसके अलावा अगर आप किसी song की वीडियो या किसी जानकारी से सम्बंधित वीडियो सर्च करोगे तो वह आपको आसानी से मिल जाती है जिसके कारण हर व्यक्ति के एंड्रॉयड फोन में youtube होता है जिसका वह उपयोग करता है
लेकिन आपको यह नही मालूम कि जो व्यक्ति youtube पर वीडियो उपलोड करता है वह पेसे कमाने के लिए वीडियो अपलोड करता है क्यो की जब आप वीडियो देखते है तो आपके पास शुरू में ओर बीच बीच मे एड आते रहते है यह एड जितने अधिक आप देखोगे उतने ही अधिक पैसा कमाता है
Youtube पर वीडियो अपलोड करने वाले हमारे जैसे ही होते है लेकिन उनको यह मालूम है कि किस तरह से विडियो उपलोड की जाती है और किस तरह से पैसे कमाये जा सकते है अगर आपको वीडियो अपलोड करना नही आता या यूट्यूब से पैसा कमाना नही आता तो आप हमारा आर्टिक्ल पूरा पढ़े हम आपको यूट्यूब पर चेनल बनाने से लेकर वीडियो अपलोड ओर पेसे कमाने के बारे ने सभी जानकारी देंगे जिससे आप भी आसानी से वीडियो अपलोड करके पेसे कमा सकते हो ( Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए )
अगर आप हमारा आर्टिक्ल पूरा पढ़ लेते है तो आप आसानी से youtube से अच्छी कमाई कर सकते हो जिसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की भी आवश्यकता नही होती बस आपके पास किसी भी प्रकार का टेलेंट होना आवश्यकता है जैसे कि आपके पास स्टडी से सम्बंधित टेलेंट हो सकता है मनोरंजन से सम्बंधित टलेंट हो सकता है इस तरह से आपके पास टलेंट होने पर आप आसानी से वीडियो बनाकर उपलोड कर सकते हो।
दोस्तों आप जब भी अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करो वह इस तरह की विडियो बनाकर उपलोड करे जिसकी लोगो को अधिक से अधिक आवश्यकता हो जिससे आपकी वीडियो अच्छी होगी तो आपके पास अच्छा ट्रेफिक आएगा उसके बाद आप अच्छे पेसे कमा सकते हो तो आइए आपको भी Youtube se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकारी देते है
Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
दोस्तो यूट्यूब से पेसे कमाना बहुत आसान है बस आपको शुरू शुरू में कुछ मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी क्यो की शुरू शुरू में आपका चेनल न्यू होने के कारण आपके सब्सक्राइब नही होंगे और ना ही आपके पास किसी भी प्रकार का ट्रैफिक होगा इस लिए आपको शुरू शुरू में आपकी वीडियो के लिंक सोसल मीडिया पर शेयर करना होगा उसके बाद आपके चेनल पर ट्रैफिक आना शुरू होगा ( Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए )
अगर आपकी वीडियो लोगो को अच्छी लगेगी तो आपके वीडियो पर जल्दी से जल्दी अच्छा ट्रेफ़िक आना शुरू हो जायेगा इसके बाद आपको अधिक मेहनत की भी आवश्यकता नही होगी क्यो की आपको वीडियो अपलोड करनी होगी ट्रेफ़िक आपकी वीडियो के हिसाब से आपके वीडियो अपलोड करने के बाद आना शुरू हो जाएगा
Youtube पर चेनल कैसे बनाये ( Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए )
दोस्तो आपको यूट्यूब से पेसे कमाने के लिए सबसे पहले यूट्यूब पर चेनल बनाना होगा उसके बाद ही आप पेसे कमा सकते हो दोस्तो अगर आपको चैनल बनाना आता है तो हमारे आर्टिकल के साथ बने रहे हम आपको स्टेप by स्टेप सभी जानकारी देंगे
• दोस्तो यूट्यूब पर चेनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब को आपकी ईमेल आईडी से जोड़ना होगा उसके बाद आप चेनल बना सकते हों
• इसके बाद आपको यूट्यूब पर जाकर भी आपका चेनल बना सकते हो लेकिन हम आपको क्रोम से चेनल बनाना बतायेगे जिससे आप लैपटॉप ओर मोबाईल होनो में आसानी से बना सकते हो
• सबसे पहले आपको गूगल क्रोम में youtube.com सर्च करना होगा उसके बाद आपको यूट्यूब के लिंक पर क्लिक कर देंगे
• इसके बाद आप क्रोम में 3 डॉट पर क्लिक करके डेस्कटॉप मोड़ पर क्लिक कर देंगे जिससे लेपटॉप की तरह स्क्रीन शो होने लग जायेगी
• इसके बाद आपको ईमेल आईडी का एक साहिड मे लोगो शो होगा उस पर क्लिक कर देंगे
• इसके बाद create account पर क्लिक कर देंगे
• इसके बाद आप अपने चेनल का नाम लिखा देगे इस नाम को आप बाद में चेंज भी कर सकते हो
• आप चेनल का नाम आपकी वीडियो से सम्बंधित ही रखे जिससे अच्छा फायदा होगा
• नाम लिखने के बाद create चेनल पर क्लिक कर देंगे जिससे आपका चेनल बनकर तैयार हो जाता है
• इसके बाद आपके सामने यूट्यूब स्टूडियो ओपन हो जाता है अपने आप इसको भी आप 3 डॉट पर क्लिक करके डेस्कटॉप मोड़ पर कर लेंगे इसकी ही सहायता से आप वीडियो अपलोड कर सकते हो यही से आपका ट्राफिक देखा सकते हो।
• इसके बाद चेनल को अच्छा दिखाने के लिए आपको गूगल में यूट्यूब ओपन करना होगा इसके बाद आपको आपके ईमेल के लोगो पर क्लिक करना होगा
• इसके बाद आपको your chenal पर क्लिक करना होगा
• उसके बाद आपको कस्टमीज़ चेनल पर क्लिक करना होगा फिर यहाँ से आप अपने चेनल पर फोटो लगा सकते हो लोगो लगा सकते हो बैकग्राउण्ड थीम लगा सकते हो जिससे चेनल दिखने में अच्छा लगेगा
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करे
दोस्तो यूट्यूब पर वीडियो आप यूट्यूब ऍप्लिकेनल में जाकर भी उपलोड कर सकते हो लेकिन आप ऍप्लिकेनल की सहायता से कीवर्ड्स नही लगा सकते ओर ना ही अपने हिसाब से वीडियो की थीम सेलक्ट कर सकते हो इसके लिए आपको गूगल क्रोम में youtube studio खोलना होगा इसकी सहायता से आप अच्छी तरह वीडियो अपलोड कर सकते हो तो आइये जानते है कि यूट्यूब स्टूडियो से वीडियो अपलोड कैसे करे
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम को ओपन करना होगा ओर youtube studio सर्च करके खोलना है इसके बाद आपको इसे डेस्कटॉप मोड़ पर कर देंगे
• इसके बाद youtube studio में आपके चेनल के लोगो के पास cretae का ऑफ़सन शो होगा जिस पर क्लिक कर देंगे
• इसके बाद आपके सामने अपलोड वीडियो का बटन आएगा जिस पर क्लिक कर देंगे
• इसके बाद आपको। आपके फ़ोन की गैलरी में जाना होगा वह वीडियो सेलेक्ट करनी होगी
• इसके बाद अपने आप अपलोड होनी शुरू हो जाएगा
• इसमे अपलोड होते टाइम एक पेज ओपन होगा जिसमें आप अपनी वीडियो का नाम लिख सकते हो कीवर्ड्स लगा सकते हो थीम लगा सकते हो वीडियो अपलोड होने के बाद next next पर क्लिक करते रहे
• अगर आपको किसी भी वीडियो का नाम चेंज करना है तो आप youtube studio में Channel content ऑफ़सन में जाना होगा
• वहाँ पर आपको सभी वीडियो मिल जाएगा जो आपने अपलोड की है
• इसके बाद आपको किस में चेंज करना है उस वीडियो के नाम पर क्लिक कर देंगे
• इसके बाद कुछ ऑफ़सन शो हो जायेगे जिसमे से आपको edit पर क्लिक कर देंगे
• इसके बाद आप यहां से वीडियो का नाम थीम चेज कर सकते हो कीवर्ड लगा सकते हो इसके बारे में अधिक अच्छी तरह जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते हो।
• आप अपनी वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स लगाए जिससे कोई सर्च करे तो आपकी वीडियो लोगो के सामने आये और आपकी वीडियो को अधिक से अधिक लाइक मिले
( Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए )
यूट्यूब के नियम
दोस्तो आप यूट्यूब पर जो भी वीडियो अपलोड करे वह किसी अन्य का कंटेन्ट ना हो अगर आप किसी अन्य की वीडियो अपलोड करोगे तो आपकी वीडियो पर कॉपीराइट आ जायेगा जिस कारण आपका चेनल मोनेटहिज नही हो पायेगा
आप जितनी भी यूट्यूब पर वीडियो उपलोड करे उसमें आपका फेस दिखना चाहिए या फ़िर आपके खुद की आवाज होनी चाहिए
अगर आपकी वीडियो पर आपका फेस नही होगा या आपकी आवाज नही होगी तो आपका चेनल मोनेटहिज नही हो पायेगा
Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
दोस्तो youtube से पैसा कमाना आसान है लेकिन शुरू शुरू में आपको अच्छी मेहनत करनी होगी
Youtube से पेसे कमाने के लिए आपको खुद की वीडियो अपलोड करनी होगी जो लोगो को ज्यादा से ज्यादा पसंद आये
अगर आप लगातार अच्छी अच्छी वीडियो अपलोड करते रहे तो आपके व्यू ओर सब्सक्राइब दोनों बढ़ जाएंगे
यूट्यूब से पेसे कमाने के लिए आपने चेनल पर 1000 सब्सक्राइब होने आवश्यकता है इसके साथ मे आपका 4000 घण्टे वॉच टाइम होना चाहते इसके बाद आप मोनेटहिज के लिए अप्लाई कर पाओगे ( Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए )
अगर आपके चेनल पर 1000 सब्सक्राइब ओर 4000 घण्टे पूरे हो गए तो आप भी अप्लाई कर सकते हो।
अगर आपको नही मालूम कि आपके चेनल पर कितने घण्टे हो गए है तो आपको गबराने की आवश्यकता नही है इसके लिए आपको यूट्यूब स्टूडियो को ओपन करना होगा
इसके बाद आपको Channel monetization ऑफ़सन पर क्लिक करना होगा
वहां पर अगर आपके 1000 सब्सक्राइब ओर 4000 घण्टे पूरे शो हो रहे है तो आप मोनेटहिज के लिए apply कर सकते हो उसके बाद आपके चेनल को यूट्यूब चेक करता है कि आपका चैनल पर किस तरह की वीडियो अपलोड की जाती है जो वीडियो अपलोड की गई है वह किसी अन्य की वीडियो तो नही है ( Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए )
अगर यूट्यूब को आपके चेनल पर किसी भी प्रकार की कोई कमी नही दिखती तो आपके चेनल को मेनेटहिज कर दिया जाएगा इसके लिए कुछ दिनों का समय लग जाता है इसके बाद आपके ईमेल के माध्यम से आपको sms करके बताया जाता है
यूट्यूब स्टूडियो की अन्य जानकारी
यूट्यूब स्टूडियो में analytics पर जाकर आप टोटल वीडियो देख सकते हो कि आपके चेनल पर कितने व्यू आये है इसके बाद आपके चेनल पर कितने लोग लाइव है इसके अलावा आपके चेनल पर पूछले 1 घण्टे में कितने लोग जुड़े है
इस तरह की बहुत सी जानकारी आपको analytics से मिलती है जिसमे एग्गेमेंट शो की जाती है कि आपकी वीडियो पर कितनी एग्गेमेंट है इसके अलावा आपके चेनल पर टोटल कितने घण्टे वीडियो देखी गई है यह शो होता है यह सभी जानकारी आप 1 घण्टे से लेकर 1 से 2 साल तक कि ले सकते हो इस तरह की जानकारी आपको analytics के माध्यम से मिलती है
इसके लीचे का ऑफ़सन coment का है जिसमे आप सभी कॉमेंट पढ़ सकते हो इसके अलावा आप कॉमेंट का रिप्लाई कर सकते हो।
Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
दोस्तो आप यूट्यूब से पेसे अनेक तरीको से कमा सकते हो इसके लिए आपको नॉलेज होने की आवश्यकता है जैसे कि अगर आपको affiliate marketing का ज्ञान है तो इससे अच्छे पेसे कमा सकते हो इसके लिए आप यूट्यूब पर प्रोडक्ट की मसूरी करोगे ओर साथ मे प्रोडक्ट खरीदने के लिए नीचे लीक लगा देंगे जिससे किसी भी व्यक्ति को अगर आपके वीडियो वाला प्रोडक्ट खरीदना है तो वह उस लीक से खरीद सकता है जिसके बदले आपको बोनस मिलता है इस तरह से आप पेसे कमा सकते हो।
इसके अलावा आप स्पॉन्सर शिप से भी पेसे कमा सकते हो इसके लिए आपके चेनल पर 5 हजार सब्सक्राइब होने आवश्यक है इसके बाद आप स्पॉन्सर शिप के लिए अप्लाई कर ओर अच्छे पेसे कमा सकते हो ( Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए )
इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट को सेल करके पेसे कमा सकते हो जब आपके चेनल पर आप फेमस हो जाते है तो उसके बाद आपके द्वारा की गई मसूरी से लोग भी आपके जैसा फेसन करने लगते है जिसके कारण आपका प्रोडक्ट अधिक से अधिक बिकता है
इसके अलावा आपके यूट्यूब चैनल पर लाइव गेमिंग करके पेसे कमा सकते हो जिसको गेम में रूचि है वह आपके चेनल को सब्सक्राइब करेगा इसके अलावा आप लाइव गेमिंग में आपके phonepe या paytm आककॉउंट लगा सकते हो आप अच्छी गेमिंग करोगे तो बहुत से लोग खुशी खुशी आपके खाते में में पेसे टट्रांसफर करते है जिसके धीरे धीरे करके अच्छी कमाई हो जाती है इसके अलावा आपकी वीडियो पर एडसेंस के भी पेसे मिलते है इस तरह से बहुत से तरीके है जिसके आप पेसे कमा सकते हो
इसके अलावा आप नेटवर्क मार्केटिंग करके पेसे कमा सकते हो इसके लिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग के लिए मोटिवेट करना होगा फिर आपके नीचे यूट्यूब की सहायता से बहुत से लोग जुड़ जायेगे जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी इसके साथ साथ यूट्यूब चैनल की कमाई अलग से मिलने लग जायेगी ( Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए )
दोस्तो अगर आप यूट्यूब से पेसे कमाना चाहते हो तो बहुत से तरीके है जिससे आप अच्छे पेसे कमा सकते हो वह शुरू शुरू में ही आपको मेहनत करने की आवश्यकता होती है उसके बाद आपको मेहनत करने की भी आवश्यकता नही होती क्यो की जब आपके अच्छे सब्सक्राइब हो जाते है तो अच्छे व्यू आने शुरू हो जाते है साथ मे सब्सक्राइब भी अपने आप बढ़ने लगे जाते है क्यो की लोगो को आपकी वीडियो अच्छी लगने लगती है
निष्कर्ष
दोस्तो आज हमने आपको यूट्यूब चेनल के बारे में बताया की आप यूट्यूब से किस तरह से पेसे कमा सकते हो इसके अलावा आपको यूट्यूब पर चेनल बनाने के बारे में बताया है और साथ मे वीडियो अपलोड करने के बारे ने बताया है मुझे उमीद है कि आपको आर्टिक्ल अच्छा लगा होगा अगर आपको कुछ समस्याएं आ रही है तो आप हमे कॉमेंट कर सकते हो हम आपकी पूरी सहायता करेगे ( Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए )
दोस्तों अगर आपको वीडियो अपलोड करनी या कीवर्ड्स लगाने नही आ रहे है तो आप यूट्यूब से वीडियो देख सकते हो जिससे आप अधिक समज में आएगा ओर आप अच्छी तरह से चेनल बनाकर वीडियो अपलोड कर सकते हो
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो हम आपकी पूरी सहायता करेंगे इसके अलावा आपको अन्य जानकारी चाहिए तो भी आप हमें कॉमेंट कर सकते हो हम आपको जल्द से जल्द जानकारी प्रोवाइड करेगे
दोस्तो अगर आपको हमारा आर्टिक्ल अच्छा लगा तो आप कॉमेंट करके अपनी राय रखा सकते हो इसके अलावा आप आगे से आगे सोसल मीडिया पर हमारा आर्टिक्ल शेयर भी कर सकते हो जिससे अधिक से अधिक लोगो के पास हमारा आर्टिक्ल जाये और वह इसका लाभ उठा सके।