
गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो ) इसके बारे में जानकारी देंगे अगर आपको भी गूगल से पेसे कमाने है तो आप हमारा आर्टिक्ल पढ़कर 1 लाख रुपये महीने के कमा सकते हो इससे ज्यादा भी कमा सकते हो।
दोस्तो आज कल हर कोई गूगल का बहुत ज्यादा उपयोग करते है क्यो की हमे किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हम तुरत गूगल में सर्च करते है और वह जानकारी प्राप्त करते है जो कि हमे बहुत आसानी से मिल जाती है लेकिन बहुत ज्यादा सख्या में ऐसे लोग है जिनको यह भी नही मालूम कि गूगल से पेसे भी कमाये जा सकते है या फिर गूगल से पेसे कमांने के तरीकों के बारे में नही मालूम कि किस तरह से पेसे कमा सकते है तो आज हम आपको उन सभी तरीको के बारे में बतायेगे जिससे आप गूगल की सहायता से पेसे कमा सकते हो तो आइए हम सभी तरीको के बारे में जानकारी लेते है गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
गूगल क्या है
दोस्तो गूगल आज की दुनिया का बहुत बड़ा सर्च इंजन है जिसकी सहायता से आप जो कुछ भी सर्च करोगे तो आपको उसकी पूरी जानकारी देगा
गूगल कहा कि कंपनी है
दोस्तो गूगल अमेरिका की कम्पनी है गूगल का आविस्कार 2 लोगो के द्वारा किया गया है जो कि अमेरिका के ही है जिनका नाम लैरी पेज ओर सुरगी ब्रिन है जिहोने अमेटिका यूनिवर्सिटी से ही अपनी पढ़ाई पूरी की थी
गूगल का पहले नाम googol था बाद में इसका नाम बदल कर गूगल रखा गया था गूगल से पहले सबसे बड़ा सर्च इंजन yahoo था जिसको पीछे छोड़ दिया
गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
दोस्तो गूगल से पेसे कमाना इतना आसान नही है कि आप कुछ ही समय मे अच्छे पेसे कमाने लग जाओ इसके लिए आपको शुरू शुरू में मेहनत करनी होगी उसके बाद आप पेसे कमाने शुरू होंगे जब आपकी कमाई शुरू हो जाती है उसके बाद आपकी मेहनत के हिसाब से पेसे भी बढ़ते जाते है ओर आप लाखों रुपए कमा सकते हो अगर आप जब भी गूगल से पेसे कमाना चाहते हो तो आप यह सोच ले कि आपको शुरू के 5 से 9 माह तक कुछ भी कमाई नही होगी उसके बाद ही कमाई होगी अगर आप लम्बे समय तक गूगल से जुडकर रह जाते है तो आपको अच्छी कमाई होती है जिससे आप अपने सपने भी पूरा कर सकते हो इतनी अच्छी कमाई आपकी घर पर बैठे बैठे की हो जाती है तो आइए पेसे कमाने के बारे में जानकारी लेते है गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
Youtube se Paise Kaise Kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
गूगल से पैसे कैसे कमाए
गूगल से पेसे कमाने के लिए आपके पास एक सम्राट एंड्रॉयड फोन होगा आवश्यकता है जिसमे आपके पास नेटरनेट डाटा होना चाहिए जिसकी स्पीड भी अच्छी हो इसके अलावा आपके पास लेपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नही है तो भी आप मोबाइल से काम कर सकते हो
ब्लॉग बनाकर आप अच्छे पेसे कमा सकते हो
दोस्तो अगर आपको आर्टिक्ल लिखने में रुचि है तो आप अपना ब्लॉग बना सकते हो जिसमे आप अपने आर्टिक्ल उपलोड कर सकते हो। आपकी जिस में ज्यादा रुचि है आप उस पर आर्टिक्ल लिख सकते हो ओर उपलोड कर सकते हो लेकिन जो भी आर्टिक्ल आप उपलोड करते है वह किसी अन्य का कंटेन्ट कॉपी किया होवा नॉ हो अगर ऐसा करोगे तो आप पेसे नही कमा पाओगे इस लिए आपकी खुद की भाषा मे आर्टिक्ल लिखकर ही उपलोड करना होगा आप 2 से 3 दिन गए गेप में आर्टिक्ल उपलोड कर सकते हो इस तरह आप लगातार आर्टिक्ल उपलोड करते रहे पर आपको 20 से 25 आर्टिक्ल भी हो गए तो आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हो अगर आपका सभी कॉन्टेक्ट सही होंगे तो आपको अप्रूवल मिल जायेगा अप्रूवल मिलने के बाद आप ऐडसेंस में जाकर एड शुरू कर सकते हो गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
फिर जब भी आपके आर्टिक्ल को पढ़ने के लिए कोई आएगा और आपकी लगी एड पर क्लिक करेगा तो आपको उसके डॉलर मिलिगे अगर आपके 100 डॉलर हो जाते है या इससे ज्यादा डॉलर हो जाते है तो आपके खाते में आ जाते है आपके खाते में पेसे आने का भी एक सही समय होता है जिसके हिसाब से ही आपके खाते में आएगा इसके लिए आपके पिछले महीने में लास्ट तारिक तक 100 से जितने भी ज्यादा डॉलर बने है वह आने वाली 23 तारिक को आपके खाते में आएंगे जो इस माह के डॉलर है वह अगले माह की 23 तारीक को आपके खाते में आयेगा इस तरह आपके खाते में बेल्स आता है गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
ब्लॉग को आप 2 तरीको से शुरू कर सकते हो जैसे कि एक तो आप वर्डप्रेस में शुरू कर सकते हो जिसमें आपको कुछ खर्च देना होगा जैसे कि होस्टिंग का खर्च डोमेन का खर्च इस तरह का खर्च देना होगा इसके अलावा आप फ्री में भी ब्लॉगिग कर सकते हो यह गूगल के खुद का होता है इसमे आपको सिर्फ डोमेन के पेसे देने होते है जो कि बहुत कम है इसके अलावा आपको होस्टिंग के पेसे नही देने होते इस तरह से आप 2 तरीको से ब्लॉगिग शुरू कर सकते हो।
आप अपने ब्लॉग पर किसी भी तरह के आर्टिक्ल उपलोड कर सकते हो जिस तरह के आपको आते जैसे कि स्टडी से संबंधित हो सकते है वैगयानिक हो सकते है टेक के हो सकते है खेती के हो सकते है इस तरह के बहुत तरीको के आर्टिक्ल आप लिख सकते है जिसकी लोगो को बहुत अधिक आवश्यकता है आप उनकी आवश्यकता पूरी करोगे तो आपको पेसे मिलेंगे गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
दोस्तो अगर आप वर्ड प्रेस पर पर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको परेशानी कम होगी क्यो की इसमे आप तरह तरह की थीम का उपयोग कर सकते हो इसके अलावा आप ओर बहुत कुछ कर सकते हो लेकिन अगर आपको प्रोग्रामिंग आती है तो आप फ्री वाले ब्लॉग पर अपना एकाउंट ओपन करे उसमे आप प्रोग्रामिंग करके वर्डप्रेस से भी अच्छी साइट बना सकते हो। गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
दोस्तो अगर आपको प्रोग्रामिंग नही आती तो आप वर्ड प्रेस पर साइट बना सकते हो लेकिन आप सोच रहे है कि आप एक बार ब्लॉगिग चलाकर देखनी है तो आप फ्री वाली ब्लॉगिग काम मे ले सकते हो जब आपका मन बन जाये कि आपको ब्लॉगिग करनी है जब आप वर्ड प्रेस पर काम कर सकते हो वर्ड प्रेस पर काम करने के लिए आपको होस्टिंग ओर डोमेन की आवश्यकता होगी इनको आप gobaddy, bigrok से खरीद सकते हो दियांन से की आप जब भी कोई होस्टिंग लेते है तो साथ मे डोमेन फ्री में दिया जाता है जिसको आप जरूर प्रोवाइड कर ले जिससे आपका कम खर्च लगेगा
जब आपका ब्लॉगिग एकाउंट बन जाता है तो आप इस पर आर्टिक्ल उपलोड करना शुरू कर सकते हो आर्टिक्ल उपलोड करने के बाद आर्टिक्ल के लीक को आप गूगल सर्च कंसोल से इंडेक्स जरूर कर जिससे आपका आर्टिक्ल इंडेक्स हो जाता है और धीरे धीरे आपका आर्टिक्ल रेंक करने लग जाता है अगर आपका अच्छा कॉन्टेंट वह बड़ा कंटेन्ट लिखा होगा तो आपके आर्टिक्ल की रेंक निचे नही आएगी
इसके अलावा आप गूगल न्यूज़ को भी अप्लाई कर ले जिससे आपके ऑर्गेनिक व्यू बढ़ जाएंगे जिससे आपकी ओर अधिक कमाई शुरू हो जाएगी साथ मे आपके गूगल न्यूज़ को फॉलो कर लेंगे जिससे आपके द्वारा लिखा गया आर्टीकल का नोटिफिकेशन चला जायेगा गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
इसके अलावा आप ब्लॉग पर अफ्फिलिएट्स मार्केटिंग भी कर सकते हो लेकिन इसमे आपको गूगल पेसे नही देगा इसमे आप बड़ी बड़ी कम्पनियों जो ऑनलाईन प्रोडक्ट सेल करती है जैसे कि अमेज़ॉन, फ्लिप्कार्ड , स्नेपडील आदी बहुत बडी बड़ी कम्पनी है जो आपको पेसे देगी इसके लिए आपको इन सभी कंपनियों के प्रोडक्ट की मसूरी आपके ब्लॉग पर करनी होगी अगर आपके लीक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कम्पनी बोनस देती है तो इस तरह भी आप पेसे कमा सकते हो गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
यूट्यूब में ऐड लगाकर पेसे कमाये
दोस्तों अगर आपकी वीडियो बनाने में रुचि है तो आप वीडियो बनाकर अच्छे पेसे कमा सकते हो जिसके लिए आपको शुरू शुरू में अच्छी मेहनत करनी पड़ेगी क्यो की आपकी वीडियो वायरल होने के बाद ही आपके अच्छे व्यू और सब्सक्राइब मिल सकते है
दोस्तो आपको यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले चेनल बनान्स होगा उसके बाद उस पर वीडियो अपलोड करनी होगी आपकी जिस में रुची है उस पर वीडियो बनाये जैसे कि स्टडी पर बना सकते हो कॉमेडी पर बना सकते हो सांग पर बना सकते हो इस तरह अन्य भी किसी पर बना सकते हो आप जो भी वीडियो बनाये वह आपके खुद की वीडियो होनी चाहिए किसी अन्य की कॉपी की गई वीडियो नॉ हो क्यो की अगर आप किसी अन्य की वीडियो अपलोड करोगे तो आपकी वीडियो पर कॉपी राइट आ जाएगी जिस कारन आपका यूट्यूब चेनल मोनेटहिज नही होगा और आप पेसे नही कमा पाओगे गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
इस कारन आपकी वीडियो ही उपलोड करे जब आपके चेनल पर 1000 सब्सक्राइब हो जाते है साथ मे चार हजार वॉच टाइम हो जाता है तो आप मोनेटहिज के लिए अप्लाई कर सकते हो। अगर आपका चेनल यही होगा जिस पर किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आएगी और आपके सभी वीडियो खुद के होंगे तो आपको मोनेटहिज कर दिया जाएगा उसके बाद आपके वीडियो पर एड आनी शुरू हो जायेगी जिसके आपको अच्छे पेसे मिलेंगे
तो दोस्तो इस तरह आप यूटुबेर् बनकर भी अच्छे पेसे कमा सकते हो जिसके लिए आपको कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता नही पड़ती ओर आप अच्छे कामयाब हो जाते हो
Play store से पेसे कमाये
दोस्तो आप प्ले स्टोर से भी अच्छे पेसे कमा सकते हो इससे भी आप 2 तरीको से पेसे कमा सकते हो तो आइए जानते है दोस्तो अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तो आपके फ़ोन में प्ले स्टोर मिल जायेगा प्ले स्टोर से अच्छे पेसे कमाने के लिए आपको प्ले स्टोर पर ऍप्लिकेन्शन उपलोड करनी होगी अगर आपको ऍप्लिकेन्शन बनानी आती है तो आप आसानी से प्ले स्टोर पर ऍप्लिकेन्शन उपलोड कर सकते हो अगर आपको ऍप्लिकेन्शन बनानी नही आती हो आप एप डलोपर से बनवा सकते हो उसके बाद आप इसे प्ले स्टोर पर उपलोड कर सकते हो
प्ले स्टोर पर उपलोड करने के लिए आपके शुरू शुरू में 25 डॉलर का चार्ज लगेगा उसके बाद आप कितनी भी ऍप्लिकेन्शन उपलोड कर सकते हो आपका कोई चार्ज नही लगेगा ऍप्लिकेन्शन उपलोड करने के बाद इसके विग्यापन देने होंगे जिससे लोगो को ऍप्लिकेन्शन के बारे में मालूम पड़े वह अधिक से अधिक लोग इसे डाऊनलोड करे जितने अधिक लोग ऍप्लिकेन्शन को डाऊनलोड करेगे
उतने ही अधिक आपको पेसे मिलेंगे इस तरह आप प्ले स्टोर की ऍप्लिकेन्शन बनाकर पेसे अच्छे कमा सकते हो। इसमे आपका फायदा जब अधिक होगा जब आप ऐसी ऍप्लिकेन्शन बनायेगे जिसकी लोगो को आवश्यकता है जिससे लोगो की जरूरतें पूरी हो सके तो इस तरह की ऍप्लिकेन्शन बनाकर ही उपलोड करे ताकी अधिक से अधिक लोग डाऊनलोड करे साथ मे शेयर भी करे जिससे अधिक फायदा होगा
इसके अलावा भी आप प्ले स्टोर से पेसे कमा सकते हो
इसके लिए आपको प्ले स्टोर को ओपन करना होगा अगर प्ले स्टोर ईमेल से कनेक्ट नही है तो आप ईमेल id से जोड़े उसके बाद आप प्ले स्टोर का उपयोग कर हो गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
इसके बाद आपको प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे app मिल जायेंगे जिससे आप पेसे कमा सकते हो इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना आवश्यक है इसके अलावा आपके पास नेट अच्छा होना चाहिए इसके बाद ही आप ऍप्लिकेन्शन को डाऊनलोड कर सकते हो आपको प्ले स्टोर पर टास्क पूरा करने वाली बहुत सी ऍप्लिकेन्शन मिल जाएगी जिसमें आप टास्क पूरा करके पेसे कमा सकते हो इसके अलावा रेफर करने पर कैसे कमाने वाले भी बहुत ऍप्लिकेन्शन मिल जाएगी
इसके अलावा गेम खेलकर पेसे कमाने वाली बहुत सी ऍप्लिकेन्शन मिल जाएगी इसके अलावा ट्रेडिंग की बहुत ऍप्लिकेन्शन मिल जाएगी इसके अलावा कैसेबक मिलने वाली बहुत ऍप्लिकेन्शन मिल जाएगी इस तरह की हजारों ऍप्लिकेन्शन है जिसको आप प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हो ओर इसके बाद इसका उपयोग करके पेसे कमा सकते हो इस तरह भी आप अच्छे पेसे कमा सकते हो गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
ऐडसेंस लगाकर अच्छे पेसे कमाये
दोस्तों ऐडसेंस गूगल का ही भाग है जिस पर एड लगाई जाती है दोस्तो अगर आप ययूट्यूब त प्रयोग करते है तो आपको मालूम होगा कि जब हम वीडियो देखते है तो बीच बीच मे मसूरी या एड आती रहती है यह जितनी अधिक आती है उतनी ही कमाई होती है जिस वीडियो पर अधिक वीडियो आते है उसकी कमाई ओर अधिक होती है उसी प्रकार ब्लॉग या वेबसाइट पर भी एड आती रहती है जिसके भी पेसे मिलते है
इस तरह गूगल अलग अलग पार्ट में अपनी एड लगता है जिससे गूगल को कंपनी पेसे देती है और हमे गूगल पेसे देता है इस तरह से बहुत अच्छी कमाई हो जाती है
अगर आपके पास भी कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप उस पर एड सेंस के लिए अप्लाई कर सकते हो जब आपको अप्रूवल मिल जाता है तो आप भी एड लगा सकते हो जिसके आपको अच्छे पेसे मिलते है इस तरह आप ऐडसेंस से भी अच्छे पेसे कमा सकते हो गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
Google Admob से पेसे कमाये
दोस्तो Google Admob गूगल का ही भाग है जिससे आप पेसे कमा सकते हो तो आइये हम आपको बताते है कि आप Google Admob से पेसे किस प्रकार कमा सकते हो। दोस्तो आपको हमने पहले बताया ही आपको ब्लॉग को मोनेटहिज करवाना होगा और उसके बाद आप इस पर् एड लगा सकते हो जिसके आपको अच्छे पेसे मिल जाते है वह मिलते रहते है तो इसी प्रकार से ही Google Admob है इसको भी आपको मोनेटहिज करवाना होगा उसके बाद आप एड लगा सकते हो गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
दोस्तों Google Admob का उपयोग सीधा नही होता इसके लिए आपको एंड्रॉयड ऍप्लिकेन्शन बनानी होगी इसके बाद ही यह काम आएगा जैसे कि आप मेने यह भी बताया की आप एंड्रॉयड ऍप्लिकेन्शन बनाकर प्ले स्टोर पर उपलोड कर सकते हो प्ले स्टोर पर उपलोड करने से पहले आपको Google Admob पर एकाउंट बनाना होगा उसके बाद ही आप उपलोड कर सकते हो जब आप Google Admob पर एकाउंट बना लेते हो उसके बाद आप Google Admob की सहायता से प्ले स्टोर पर ऍप्लिकेन्शन उपलोड करवा सकते हो
उसके बाद आपको आपकी ऍप्लिकेन्शन की एड करनी होगी जिससे लोगो को आपकी ऍप्लिकेन्शन के बारे में मालूम हो जब आपकी ऍप्लिकेन्शन के बारे में लोगो को मालूम होगा तो सभी आपकी ऍप्लिकेन्शन को डाऊनलोड करेगे जब आपके 10 हजार डाऊनलोड पूरे हो जाते है उसके बाद आपको मोनेटहिज के लिए अप्लाई करना है जब आपको अप्रूवल मिल जाता है तो आप आपकी ऍप्लिकेन्शन पर एड लगा सकते हो जिसके आपको पेसे मिलेंगे जितने अधिक लोग आपकी ऍप्लिकेन्शन को डाऊनलोड करेगे उतने ही अधिक आपको पेसे मिलेंगे
इसके आपको यह फायदा है कि कोई व्यक्ति अगर एक बार आपकी ऍप्लिकेन्शन डाऊनलोड कर लेता है और उसको आपकी ऍप्लिकेन्शन पसंद आ जाती है तो वह आपकी ऍप्लिकेन्शन बार बार उपयोग में लेता है और आपको उस एक व्यक्ति से ही आपको बार बार पेसे मिलते है इस तरह सभी लोग अगर आपकी ऍप्लिकेन्शन डाऊनलोड करके रख लेते है तो आपको बहुत अधिक लाभ होता है
अगर आपको ऍप्लिकेन्शन बनानी नही आती तो आप किसी अन्य डावलोपर से ऍप्लिकेन्शन बनवा सकते हो उसके बाद आप इस ऍप्लिकेन्शन को उपलोड कर सकते हो जिसमें आपको Google Admob की आवश्यकता होगी इस पर आप खुद एकाउंट ओपन कर सकते हो इसके लिए आप youtube की सहायता ले सकते हो जिससे आप आसानी से Google Admob आकाउंट ओपन कर लेंगे साथ मे ऍप्लिकेन्शन उपलोड कैसे की जाती है इसके बारे में भी आप youtube से वीडियो देख सकते हो जिससे आपके लिए सभी काम आसान हो जायेगा इसके लिए आपको शुरू शुरू में इन्वेस्टमेंट करनी होगी उसके बाद ही आपको फायदा होगा Google Admob के बारे में एक बार वीडियो जरूर देखें आपको अच्छा लगे तो आप इसका उपयोग करके पेसे कमा सकते हो। गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
Google pay से पेसे कमाये
दोस्तो Google pay भी गूगल की ही ऍप्लिकेन्शन है जिससे आप अच्छे पेसे कमा सकते हो Google pay से पेसे कमाने के लिए आपको प्ले स्टोर से Google pay को डाऊनलोड करना होगा उसके बाद ही आप गूगके pay का उपयोग कर सकते हो डाऊनलोड करने करने के बाद इस पर आपकी id बनानी होगी उसके बाद इसे आपके बैंक एकाउंट से जोड़ना होगा जब आपका बैंक एकाउंट जुड़ जाता है उसके बाद आप अच्छी तरह से इस पर वर्क कर सकते हो
Google pay से पेसे कमाने के लिए आपको किसी अन्य व्यक्ति को रेफर करना होगा कि आप भी इस ऍप्लिकेन्शन को डाऊनलोड करो और आपका एकाउंट बनाये जब आपके लीक सी कोई व्यक्ति डाऊनलोड करके एकाउंट बनाता है तो आपको इसके बदले बोनस मिलता है इस तरह आप जितने लोगो को डाऊनलोड करवाओगे उतने ही बोनस आपको हर बार मिलता रहेगा इस तरह से आप Google pay पर पेसे कमा सकते हो इसके अलावा भी आप अन्य तरीकों से पेसे कमा सकते हो तो आइए उनके बारे में भी जानकारी लेते है गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
Google pay से अगर आप किसी अन्य व्यक्ति को या उसके बैंक में पेसे ट्रांसफर करते हो तो इसके बदले आपको
Google pay बोनस देता है जो कि आपके खाते में चला जाता है इसके अलावा अगर आप कोई रिचार्ज करते हो तो आपको बोनस प्राप्त होता है उसके अलावा अगर आप कोई बिल भरते है या कोई बुकिंग करवाते है तो भी आपको बोनस मिलता है जो कि सीधे आपके खाते में चला जाता है इस तरह भी आप Google pay से अच्छे पेसे कमा सकते हो
गूगल मैप से पेसे कमाये
दोस्तो आप सभी गूगल का तो उपयोग करते ही होंगे क्यो की जब भी कही जाना होता है ओर् आपको एड्र्स नही मालूम होता तो आप मेप पर सर्च करते है उसके बाद मैप की सहायता से आपके सही एड्र्स पर चले जाते है तो इस तरह से काम आने वाला मेप की सहायता से भी आप पेसे कमा सकते भो तो आइये जानकारी लेते है कि आप गूगल मैप से पेसे किस तरह से कमा सकते हो
दोस्तो गूगल मैप से कमाने के लिए आपको अलग अलग शोप में जाना होगा और आपको वहां पर दुकान दार से बात करनी होगी कि आपकी दुकान का द
एड्र्स मेप पर उपलोड कर देंगे जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी शोप तक आ सकता है जीसके लिए आप 200 से लेकर 600 रुपये तक चार्ज कर सकते हो अगर दुकान दार सहमत हो जाता है तो आप उनकी दुकान की कुछ फोटो के साथ गूगल पर उपलोड कर सकते हो
इसके लिए आपको गूगल मैप पर एड्र्स उपलोड करना आना चाहिए तब ही आप ऐसा काम पकड़ सकते हो इसके अलावा आप गूगल का थोड़ा बड़ा काम भी पकड़ सकते हो इसके लिए आपको बड़ी बड़ी दुकान पर हॉस्पिटल में स्कूल में होटल में या अन्य बडी बडी बिजनेस कम्पनी में जाना होगा और आपको बात करनी होगी जिसमें आप उनकी पूरी बिल्डिंग की फोटो लेगे जो कि 100 से अधिक होगी जिसको मेप पर उपलोड कर देंगे साथ मे उस दुकान की एड फ़ेसबुक पर शो करवानी होगी
जिससे लोगो को इसके बारे में अधिक से अधिक पता चले इसके अलावा जब भी कोई व्यक्ति शॉप या कंपनी के आगे से जाएगा तो उसके फ़ोन में sms आयेगा जो कि आपकी दुकान की पूरी हिस्ट्री का होगा इसके लिए उस व्यक्ति का एंड्रॉयड फोन होना आवश्यक है साथ में उसके पास नेट ऑन होना चाहिए तथा लोकेसन भी ऑन होनी चाहिए उसके बाद ही sms या नोटिफिकेशन जाएगा इस तरह का काम बहुत जल्दी से ग्रोथ कर रहा है इस काम के लिए आप 7 से 10 हजार रुपये चार्ज कर सकते हो इस काम को करने वह सीखने के लिए आप गूगल से सहायता ले सकते हो उसके बाद आप अपना काम शुरू करे।
गूगल टास्क से पेसे कमाये
दोस्तो आप गूगल टास्क से भी अच्छे पेसे कमा सकते हो इसके लिए आपको टास्क मेक को डाऊनलोड करना होगा इस को आप प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हो इसके बाद इस पर आपको एकाउंट बनाना होगा एकाउंट बनाने के बाद इसमे 2 तरीके के टास्क आते है जिनको आप पूरा करके पेसे कमा सकते हो
जिसमे पहले तो वह टास्क आते है जिसमे आपको टास्क में पूछे गए सवाल का जवाब देना होता है अगर आप सही जवाब देते है तो आपको पेसे मिलते है अगर आप गलत जवाब देंगे तो आपको पेसे नही मिलेंगे आपको बिल्कुल ही आसान आसान सवाल पुछे जायेगे इसके अलावा आपसे टास्क में किसी भी शॉप की फाटो उपलोड करवाये जाएगी जिसमें आपको इधर उधर गुमना होगा और फोटो क्लिकिंग करनी होगी और उन फोटो को आप टास्क में उपलोड करोगे तो आपको पेसे मिलेंगे इस मे आप अपनी शॉप की फ़ोटो भी उपलोड कर सकते हो इसके अलावा भी कुछ अन्य सवाल पूछे जा सकते है जिनका आपको जुवाब देना होगा और आप पेसे कमा सकते हो
तो दोस्तो आप इस तरह से गूगल टास्क से भी पेसे कमा सकते हो गूगल टास्क को प्ले स्टोर से 1 मिलियन लोगो ने डाऊनलोड किया है जो कि अधिक तो नही है लेकिन आप इसका उपयोग करके देख सकते हो अगर आपको पसंद आता है तो आप इसका उपयोग कर सकते हो या फिर आप टास्क मेक को डिलीट कर सकते हो।
कुछ प्रश्न जो हर कोई पूछता है
फ्री में पेसे कमाने का तरीका
दोस्तो आप फ्री में भी पेसे कमा सकते हो इसके कई तरीके है जिससे आप अच्छे पेसे कमा सकते हो जैसे कि आप यूट्यूब पर अपना चेनल बनाकर पेसे कमा सकते हो इसके लिए आपको मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन आप फ्री में पेसे कमा सकते हो इसके अलावा आप फ़ेसबुक पेज बनाकर भी पेसे कमा सकते हो इस पर भी आप यूट्यूब की तरह ही पेसे कमाये जाते है इसके अलावा आप ब्लॉग से पेसे कमा सकते हो इसमे भी आपको मेहनत की आवश्यकता पड़ती है
अगर आप चाहते हो कि जल्दी से जल्दी पेसे कमाये तो आप कंटेन्ट राइटिंग करके पेसे कमा सकते हो जिसमें आपको आर्टिक्ल लिखना होगा और वह आर्टिक्ल आप हमें बेच सकते हो इसके आपको 250 से अधिक रुपये मिल जाते है या आप 20 से 25 पेसे एक वर्ड के हिसाब से ले सकते हो आपकी कंटेन्ट राइटिंग के हिसाब से आपके पेसे कम ज्यादा होते रहेंगे। इस तरह भी आप पेसे कमा सकते हो अगर आप कंटेन्ट राइटिंग से पैसे कमाना चाहते हो तो आप हमें कॉमेंट करे हम आपके सम्पर्क करगे।
ऍप्लिकेनल से पेसे कमाने का तरीका
दोस्तो आप ऍप्लिकेनल से भी पेसे कमा सकते हो इसके लिए आप ऑनलाईन ऍप्लिकेनल चलाकर पेसे कमा सकते हो जो पेसे कमाने वाली ऍप्लिकेनल है उसका उपयोग करके या फिर आप आपकी न्यू ऍप्लिकेनल बनाकर भी काम मे ले सकते हो जिससे आपके अच्छे पेसे कमाये जा सकते है
निष्कर्ष
दोस्तो आज हमने आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो ) के बारे में जानकारी दी है जिसमे आपको भी ऐसे तरीको के बारे में बताया है जो गूगल से पेसे कमाये जा सकते है जिसमे से कुछ ऐसे बताये है जिसमे आपको मेहनत करके अच्छे पेसे कमा सकते हो कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताया है जिसमे आपको इन्वेस्टमेंट करनी होगी और कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताया है जिसमे आपको इन्वेस्टमेंट नही करनी होगी साथ मे मेहनत भी नही करनी होगी आप जल्द से जल्द पेसे कमा सकते जो इसमे से आप कोई भी तरीका उपयोग में ले सकते हो ओर पेसे कमा सकते हो। गूगल से पैसे कैसे कमाए ( गूगल मुझे पैसे दो )
दोस्तो अगर आपको हमारा आर्टिक्ल अच्छा लगा तो आप हमें कॉमेंट करके अपने विचार रख सकते हो जिससे हमें बहुत खुशी होगी जिससे हम आपके लिए अच्छे अच्छे आर्टिक्ल लेकर आये और जिससे आपको अधिक से अधिक फायदे हो इस तरह के आर्टिक्ल आपके लिए समय समय पर लेकर आते रहेंगे आप हमारे चेनल में जुड़ भी सकते हो जिससे आपको समय समय पर नोटिफिकेशन मिलता रहेगा अगर आपको कोई भी आर्टिक्ल से संबंधित जानकारी लेनी है तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो हमे आपकी पूरी सहायता करेंगे