मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें, Mobile se recharge kaise kare

मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें Mobile se recharge kaise kare

दोस्तो आज कल हर कोई मोबाइल रखते है वह इंटरनेट का भी उपयोग करते है लेकिन हर किसी को अपने मोबाइल से रेचार्ज करना नही आता दोस्तो अगर आपको भी अपने मोबाइल में रिचार्ज करने में परेशानी हो रही है तो आपको डरने की आवश्यकता नही है क्यो की आज हम इस आर्टिकल में आपको बता देंगे कि आप किस तरह से अपने मोबाइल में बड़ी आसानी के साथ रिचार्ज कर सकते हो

अब से आपको किसी भी शॉप पर जाकर रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नही होगी ओर ना ही आपको किसी अन्य से रिचार्ज करने के लिए कहना पड़ेगा क्यो की अब से आप भी अपने मोबाइल से रिचार्ज कर सकते हो तो आइए हम जानते है कि आप भी किस तरह से अपने मोबाइल से रिचार्ज कर सकते हो।

online paise kamane ka tarika,ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका

मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें

दोस्तो मोबाइल में रिचार्ज करने के लिए आपके पास इंटरनेट या wifi का होना जरूरी है उसके बाद ही आप अपने मोबाइल से रिचार्ज कर सकते हो इसके अलावा आपका बैंक अककॉउंट होना चाहिए साथ मे आपके पास मोबाइल नम्बर होने चाहिए जो आपके बैंक अककॉउंट से जुड़े हो। उसके बाद आप रिचार्ज कर सकते हो।
दोस्तो मोबाइल से रेचार्ज करने के लिए आपको अलग अलग एप्लिकेशन का उपयोग करना बतायेगे जिसमे से आपके पास जो भी ऍप्लिकेसन है उसका उपयोग कर सकते हो।

Paytm से रिचार्ज कैसे करे।

दोस्तो paytm से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको paytm app को ओपन करना होगा

उसके बाद आपको mobile recharaj का ऑफ़सन शो होगा उस पर क्लिक कर देंगे

उसके बाद आपको जिस नम्बर पर रिचार्ज करना है उसे टाइप करें

उसके बाद उस सिम पर जो जो ऑफर चल रहे है वह सभी दिखाई देंगे उसमें से आपको जो प्लान पसन्द आता है उस पर क्लिक कर देंगे।

उसके बाद pay वाले ऑफ़सन पर क्लिक कर देंगे।

उसके बाद आपसे आपका बैंक अककॉउंट या atm मांगेगा उसको भर दे वह एंटर कर देंगे।

उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा। वेरिफिकेशन के लिए उसे भरकर कॉन्फॉम कर देंगे।

उसके बाद आपके आपके मोबाइल से जिस नम्बर पर रिचार्ज किया है वह होजायेगा जिसके लिए आपको कही जाना भी नही पड़ा।

phone pe से रिचार्ज कैसे करे।

दोस्तो अगर आपके पास paytm पर अककॉउंट नही बना हूवा तो आपको घबराने की आवश्यकता नही है आप phone pe से भी रिचार्ज कर सकते हो। जिसके लिए आपको कोई भी एक्सट्रा चार्ज नही लगता तो आइए जानते है।

दोस्तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में phone pe ओपन करना होगा जब phone pe ओपन हो जाता है

तो आप मोबाईल रिचार्ज वाले ऑफ़सन पर क्लिक कर देंगे।

उसके बाद जिस नम्बर पर रिचार्ज करना है आप उस नम्बर को टाइप कर देंगे।

उसके बाद आप आप अपने नेटवर्क को सेट कर ले कि आपका नेटवर्क किस कंपनी का है अगर सही है तो आप अपने प्लान चेक कर सकते हो।

फिर आपको जो प्लान पसन्द आता है उसे पर क्लिक कर देंगे

उसके बाद आपसे आपका एटीएम नम्बर या अककॉउंट नम्बर मांगेगा जो कि आपको भरना होगा

वह आपको अपनी अककॉउंट सलेक्ट करनी होगी।

उसके बाद आपके नम्बर पर एक ओटीपी आएगा उस को अपने मोबाइल में वेरिफिकेशन कर ले

वेरिफिकेशन होते ही आपके मोबाइल पर अपने आप रिचार्ज हो जाएगा रिचार्ज करने के लिए आपको अधिक महेनत भी नही करनी पड़ती वह आप रिचार्ज कर लेंगे।

दोस्तो रिचार्ज करने पर आपको कभी कभार कुछ बोनस भी मिल जाता है जो कि आपका एक्सट्रा फायदा होगा।

Free recharaj app से रिचार्ज कैसे करे।

दोस्तो अगर आपके पास paytm या phone पे नही है तो आप free रिचार्ज app का उपयोग कर सकते हो अगर आपके पास तीनो में से भी कोई app नही है तो आप किसी भी एप को अपने मोबाइल में डाऊनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हो वह उसके बाद आप उस पर अपना अककॉउंट बनाकर रिचार्ज भी कर सकते हो। मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें Mobile se recharge kaise kare

दोस्तो चलिए जानते है कि free रिचार्ज एप से रिचार्ज कैसे करे
दोस्तो अगर आप इस एप का उपयोग करते हो तो आपको शुरू शुरू में 50 रुपये तक का बोनस फ्री में प्राप्त होता है वह उसके बाद हर महीने के हिसाब से भी आपको प्लान के हिसाब से बोनस प्राप्त होता है

दोस्तो इस एप से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको इसे ओपन करना होगा।

फिर इस एप पर आपको अपनी आईडी बनानी होगी id बनाने के बाद मोबाईल रिचार्ज के ऑफ़सन पर क्लिक कर देंगे

उसके बाद नम्बर टाइप करने का ऑफ़सन आयेगे जिसके नीचे अलग अलग ऑफर दिए गए है।

जिसमे अलग अकग सिम के अलग अलग कोड दिए गए है वह पैसे दिए गये है की आप इतने रुपये का रिचार्ज करोगे तो आपको इतने का बोनस मिलेगा

तो आप जिस नेटवर्क के नम्बर का रिचार्ज कर रहे हो। उस नेटवर्क का कोड कॉपी कर ले।

जब आप कॉड copy कर लेंगे उसके बाद आप अपने नम्बर type करके next पर क्लिक कर दे

उसके बाद आप अपने नेटवर्क को सलेक्ट कर ले। वह उसके बाद आप आपको जितने का रिचार्ज करना है वह प्लान सलेक्ट कर ले।

दोस्तो इसके बाद आपके पास have a promo code का ऑफ़सन आएगा जिसमे कॉपी किया गया कोड पेस्ट कर दे वह ओक कर दे।

उसके बाद आप अपने बैंक अककॉउंट का नम्बर दे वह ok कर दे।

इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसे कॉन्फॉम कर दे। जिससे आपका रिचार्ज हो जायेगा वह आपको कुछ बोनस फ्री में मिल जाएगा जिसका उपयोग आप अलगे रिचार्ज में कर सकते हो।

दोस्तो इस तरह से रिचार्ज करने पर आपको फ्री में बोनस प्राप्त होता है साथ मे शॉप पर जाना नही पड़ता मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें Mobile se recharge kaise kare

इस तरह के रिचार्ज में आपको 20 से 50 रूपये तक का फायदा हो जाता है।

दोस्तो इसके अलावा आप google pay से भी अपने फ़ोन का रिचार्ज कर सकते हो। जिसमें भी आपको ऊपर बताये गये नियम को फॉलो करना है वह अपने फोन में रिचार्ज करना है दोस्तो आपको इसमे से जो भी तरीका अच्छा लगे उसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल से रिचार्ज कर सकते हो।

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि आप मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें दोस्तो मोबाइल से रिचार्ज करने के लिए आपको अलग अलग एप्लिकेशन का उपयोग करना बताया है जिससे आप बड़ी आसानी के साथ रिचार्ज कर सकते हो इसके अलावा अगर आप इलेक्ट्रॉनिक बिल भरना चाहतें हो तो भी आप इन सभी ऍप्लिकेसन का उपयोग कर सकते हो। मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें Mobile se recharge kaise kare

दोस्तो इन सभी एप्लिकेशन से आप अपने मोबाइल पर रिचार्ज करते हो या किसी इलेक्ट्रॉनिक बिल भरते हो तो आपको शुरू शुरू में बोनस भी मिलता है जिसका उपयोग आप अगले रिचार्ज में कर सकते हो दोस्तो इस ऍप्लिकेसन का उपयोग करते हो तो आप घर पर बैठे बैठे अपना वह दूसरों का रिचार्ज कर सकते हो। किसी शॉप पर जाने की आवश्यकता नही पड़ती मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें Mobile se recharge kaise kare

दोस्तो अगर आपको हमारा आर्टिक्ल अच्छा लगा तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो जिससे हमे बहुत खुशी होगी और हम आपके लिए बढ़िया से बढ़िया जानकारी लेकर आते रहेंगे। दोस्तो अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई जानकारी लेनी है तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो।मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें Mobile se recharge kaise kare

दोस्तो अगर आप कोई अन्य आर्टिक्ल लिखवाना चाहते है या अन्य आर्टिक्ल से सम्बंधित जानकारी लेना चाहते है तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो हम आपके कॉमेंट का apply जरूर करेगे।

Leave a Comment